अखिल भारतीय किन्नर समाज का सम्मेलन भव्य तरीके से आयोजित हो रही है,7 जनवरी को भव्य शोभायात्रा
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: अखिल भारतीय किन्नर समाज का 2 से 10 जनवरी तक चलने वाले भव्य अधिवेशन में देशभर से हिस्सा ले रहे हैं। धनबाद में हो रहे इस अधिवेशन में देशभर से पांच हजार किन्नर हिस्सा ले रहे हैं। धनबाद के नावाडीह स्थित वेडिंग बेल्स में यह अधिवेशन दो जनवरी से शुरू हो गया है। आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में कोरोना जैसी त्रासदी आयी थी तभी यह मन्नत माँगा गया था कि कोरोना जैसी भयंकर त्रासदी से देश उबर पाए और देशवासी फिर से खुशहाल हो सके। उसी मन्नत के बाद आज यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देशभर से किन्नरों को आने का न्योता दिया गया है। इस अधिवेशन में हमारी खास पूजा पास्टा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी। जहां-जहां हमारे यजमान हैं, उनके व उनके परिवार के लिए खास पूजा कर ब्लेसिंग दी जायेगी। समस्त कार्यक्रम विनोद बिहारी चौक, बरामुडी के समीप स्थित होटल वेडिंग बेल्स में बने भव्य पंडाल में हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सात जनवरी को मटकुरिया से विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें हजारों किन्नर शामिल होंगी।शोभायात्रा मटकुरिया से निकलकर शक्ति मंदिर पहुंचेगी।यहां माता रानी के दरबार में घंटा चढ़ाया जायेगा।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर किन्नर समाज में भारी उत्साह है।सभी इसे सफल बनाने के लिए जोर शोर से लगी हैं।धनबाद में पहली बार किन्नर समाज का वृहद कार्यक्रम हो रहा।किन्नरों के ठहरने, खाने-पीने के स्टॉल की व्यवस्था की गयी है।