ईद और रामनवमी त्योहार के मद्देनजर धनबाद पुलिस ने जिले के शहरी इलाकों में फ्लैग मार्च किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट 

धनबाद: ईद और राम नवमी त्योहार के मद्देनजर जिले में विधि व्यवस्था संधारण व शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस ने अपनी तैयारी मुकम्मल कर ली है l इसी उद्देश्य के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार उपाधीक्षक सीसीआर श्री सुमित कुमार के नेतृत्व में जिले में फ्लैग मार्च निकाला गया l 

फ्लैग मार्च में बाइक पर सवार होकर पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने कोर्ट मोड़, पूजा टॉकीज, बैंकमोड़, धनसार, बस्ताकोला, झरिया , थाना मोड़, इंदिरा चौक, लोदना मोड़, फुसबंगला, नया बाजार, वासेपुर, शमशेर नगर, भूली, आजाद नगर, पांडरपाला, विनोद बिहारी चौक, नावाडीह, बाबूडीह, झाड़ूडीह, बेकारबाँध, सिटी सेंटर होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा।

डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा व शांति का सन्देश देना है l राम नवमी के दौरान पूरे जिले में पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर है l जिले के सभी चौक चौराहों व महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है l अखाड़ा मार्ग व संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है l 

धनबाद पुलिस ने जिले में शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार को संपन्न कराने के लिए विशेष रणनीति तैयार की है l संदिग्ध आचरण वाले असमाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नज़र रख रही है l जुलूस मार्ग के सभी चौक चौराहों पर स्टैटिक सशस्त्र बल, मोबाइल सशस्त्र बल एवं महिला बल प्रतिनियुक्त रहेगी। किसी भी आपात स्थिति में इनकी मदद ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *