ऊनी कपड़ों का मार्केट ल्हासा मार्केट, चिल्ड्रेन पार्क, हीरापुर में 15 जनवरी से 25 जनवरी तक 20% छूट
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: तिब्बती शरणार्थियों द्वारा पिछले ढाई महीने से लगे ऊनी कपड़ों का मार्केट ल्हासा मार्केट जो चिल्ड्रेन पार्क, हीरापुर में लगा हुआ है, अब 15 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक अपने सभी ऊनी कपड़ों पर 20% की छूट दी जायेगी। यह जानकारी ल्हासा मार्केट के स्थानीय प्रतिनिधि श्री धरग्याल ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को दी। उन्होंने सभी धनबाद वासियों से इस विशेष छूट का लाभ लेने की अपील की है।