झारखंड पुलिस, धनबाद द्वारा 23-03-2025 को सामाजिक संस्थानों के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: दिनांक 23-03-2025 को झारखण्ड पुलिस, धनबाद के तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस लाइन केंद्र, धनबाद में किया जायेगा। यह रक्तदान शिविर मधुमिता एडू मेड फाउंडेशन, धनबाद एवं आयुष फाउंडेशन धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा। रक्तदान शिविर में किये जाने वाले रक्त को एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक को दिया जायेगा ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। यह जानकारी आयुष फाउंडेशन धनबाद की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को दी।
उन्होंने सभी व्यक्तियों से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की है। रक्तदान कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा।