थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए धनबाद पुलिस एवं रोटरी क्लब ने किया रक्तदान

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक इन दिनों खून की कमी से लगातार जूझ रहा है।इस वजह से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो को खून उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
इसे ध्यान में रखते हुए आज पुलिस लाईन में धनबाद पुलिस एवं रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुरुषों के अलावे सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी समेत कई महिला पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान किया।
रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष अमरेश सिंह ने इस शिविर में अपने सभी रोटेरियन सदस्यों एवं समाज के सभी रक्तवीर को इससे जोड़ने का काम किया। अमरेश सिंह ने बताया कि एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता की कमी की खबरें लगातार मिडिया में आ रही थी। जिसके बाद धनबाद पुलिस के साथ संयुक्त रूप से रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया।आज का रक्तदान शिविर थैलेसीमिया बच्चों को समर्पित है। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को रोटरी क्लब द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने बताया कि आज के शिविर से करीब ढाई सौ यूनिट रक्त संग्रह होने की उम्मीद है। संग्रहित ब्लड को एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में जमा कराया जायेगा।
