दो सदस्यों ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद की आजीवन सदस्यता ली

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के सुचारू क्रियान्वयन के लिए नये सदस्यों का जुड़ाव करना जरूरी है।
नयी कार्यकारिणी के गठन के बाद सभी सदस्य लगातार प्रयासरत हैं सदस्यों की संख्या बढ़ाने को लेकर।
आज इसी कड़ी में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के चेयरमैन सलाहकार सह कार्यकारिणी सदस्य कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने लालमणि वृद्धाश्रम के अध्यक्ष मो नौशाद गद्दी एवं अजीत कुमार को आजीवन सदस्यता दिलाई।
आज सदस्यता दिलाने के वक्त भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद की कोषाध्यक्ष श्रीमती श्वेतांबरा पाठक, चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह, नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य डाॅ जिम्मी अभिषेक, नोडल पदाधिकारी वाहन श्री अनिल भगत, आजीवन सदस्य श्रीमती लीला माजी एवं श्रीमती विद्धोत्मा बंसल उपस्थित थीं। उन सभी ने नये आजीवन सदस्यों का स्वागत किया।