बैंक मोड़ ओवरब्रिज अगले आदेश तक के लिए हुआ वन वे, प्रशासनिक पदाधिकारियों ने ट्रैफिक की वस्तु स्थिति का जायजा लिया



चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: बैंकमोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत का काम शुरू होने के बाद आज दोपहर एक बजे से अगले आदेश तक के लिए बैंक मोड़ ओवरब्रिज के एक लेन को वनवे कर दिया गया है।
इस वन वे के बाद से बैंक मोड़ की ओर से आनेवाले वाहन स्टेशन की ओर आ सकेंगें, लेकिन रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर से स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन हीरापुर, हटिया, बरमसिया, पुराना बाजार या जोड़ाफाटक होते हुए बैंक मोड़ की ओर जा सकेंगे। हालांकि स्कूली वाहनों को आवागमन की रियायत दी गई है। वनवे होने की वजह से वैकल्पिक मार्ग पर जाम की स्थिति न बने इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा निगरानी रखी जा रही है। जाम न लगे, इसके लिए कई जगह अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया। वहीं रणधीर वर्मा चौक पर बैंकमोड़ की ओर जाने के लिए इंडिकेटर लगाया गया है। टावर पर बैनर लगाकर बैंकमोड़ जाने के लिए हीरापुर बरमसिया का रास्ता इंगित किया गया है। फ्लाईओवर मरम्मत के दौरान कोई भी बड़े मालवाहक या यात्री बस का आवागमन निर्धारित रूट पर ही होगा। धनबाद से बोकारो की ओर जाने वाली बसें बरटांड़, मेमको मोड़ से आठ लेन होकर जाएंगी।
बोकारो की तरफ से आनेवाले बड़े मालवाहक व बसें महुदा, पुटकी के मार्ग से न आकर कतरास की रास्ते से धनबाद आएंगे।
वन वे होने बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, एसडीएम श्री राजेश कुमार एवं ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविंद सिंह व्यवस्था का जायजा लिया।