विश्व यक्ष्मा दिवस पर चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने रैली निकाल लोगों को जागरूक किया

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर धनबाद में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जो सिविल सर्जन कार्यालय से डीआरएम चौक तक निकाली गई। इस रैली में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और कर्मचारी शामिल हुए और लोगों को टीबी के बारे में जागरूक किया ।
रैली के दौरान लोगों ने टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नारे लगाए।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने कहा कि टीबी के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है और लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को टीबी के बारे में जागरूक करना और उन्हें इस बीमारी के प्रति सावधान करना था। रैली में शामिल हुए लोगों ने कहा कि वे टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हमेशा तैयार हैं और इस बीमारी को खत्म करने के लिए काम करेंगे।
आज के इस जागरूकता रैली में डाॅ सुनील कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जावेद अंसारी, कौशलेंद्र कुमार सिंह, कुमार मधुरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, उमेश, वीरचंद ठाकुर, संजय कुमार जायसवाल, जयकांत, सुशांत , प्रकाश लायक एवं कई अन्य मौजूद थे।
