विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को सिटी सेंटर से एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में नर्स व छात्राओं ने भाग लिया। रैली में सभी लोगों का एक ही नारा था। एड्स को भगाना है। रैली सिटी सेन्टर से होकर एसएसएलएनटी महिला विद्यालय, रणधीर वर्मा चौक होकर सदर अस्पताल तक गई।
इस अवसर पर डॉ रोहित गौतम ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर लोगों के बीच जागरुकता रैली निकालकर इस घातक बीमारी से बचने के उपाय और एहतियात बताए जा रहे हैं। एड्स एक घातक और जानलेवा बीमारी है इसलिए लोगों में जागरुकता फैलाई जा रही है। एड्स बीमारी जो पहले साउथ अफ्रीका के बंदरों में पाया जाता था। जिसके बाद इंसानों में भी पाए जाने लगा है। इस वजह से आज विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जा सके। विश्व एड्स दिवस के मौके पर सीएचसी द्वारा जागरुकता रैली निकाली जाती है। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं सम्मिलित होकर लोगों को जागरूक करने का संदेश देती हैं। एड्स घातक और जानलेवा बीमारी है। इसका इलाज ना के बराबर है लेकिन जो मरीज एड्स से ग्रसित हैं उनको दवाईयों के द्वारा काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।