न्यायिक सेवा के अधिकारियों एवं वकीलों की गाड़ियों की पार्किंग सदर अस्पताल को छोड़ अन्यत्र देने को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने क्षेत्रीय उप निदेशक,स्वास्थ्य को पत्र लिखकर ईमेल किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद जैसे बड़ी आबादी वाले शहर के लिए सुदृढ स्वास्थ्य व्यवस्था का होना बुनियादी सुविधाओं के अंतर्गत आना चाहिए। धनबाद में एसएनएमएमसीएच एवं सदर अस्पताल की मजबूत एवं आवश्यक संरचना के लिए वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का होना जरूरी है।ऐसे में सदर अस्पताल की खाली पड़ी जमीन पर सदर अस्पताल के लिए आवश्यक जरूरी मशीन एवं उपकरण लगा कर उसे और उन्नत बनाया जा सकता है। झारखंड के नये स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भी सभी सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड करने का निर्देश भी दिया है। अपग्रेड कर झारखंड के आम मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा मुहैया करायी जा सकती है।
अभी दो दिन पहले धनबाद कोर्ट के वकीलों की गाड़ी पार्किंग के लिए सदर अस्पताल, धनबाद में खाली पड़ी जमीन को चिन्हित किया गया है। इस पर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी सदस्य कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने क्षेत्रीय उप निदेशक, स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार को पत्र लिखकर ईमेल कर किसी अन्य स्थान या कोहिनूर मैदान में पार्किंग कराने का सुझाव दिया है। उन्होंने लिखा है कि सदर अस्पताल में खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग करने से सदर अस्पताल में आने वाली योजनाएं नहीं आयेंगी। अभी सदर अस्पताल में नयी मशीनें लगायी जा सकती हैं एवं अन्य विभाग चालू किए जा सकते हैं जिसका लाभ गरीब एवं अन्य मरीजों को मिल सकता है। गाड़ियों की पार्किंग होने से नयी योजनाओं के लिए जगह की समस्या हो जायेगी और दिनभर मरीजों को अस्पताल में भी गाड़ियों के शोरगुल से भी परेशानी होगी।
उन्होंने पत्र की प्रति स्वास्थ्य मंत्री,झारखंड सरकार एवं अपर प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग को इस विषय पर उचित संज्ञान लेकर निर्णय लेने के लिए दी है।