कोरोना काल में पल्स ऑक्सीमीटर Aspidosperma Quebracho Mother Tincture Q डूबते को तिनके का सहारा
हरिहरनाथ त्रिवेदी होम्योपैथिक प्रैक्टिस
इस कोरोना काल में जहां एक तरफ अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में ऑक्सीजन का अभाव देखा जा रहा है। कोरोना के संक्रमित दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। वही अस्पतालों में बेडोंं का अभाव भी नजर आ रहा है। ऐसी परिस्थिति में होम्योपैथिक दवा एस्पीडोस्पर्मा मदर टिंचर एक जीवन रक्षक के रूप में कार्य कर सकती है। इसको रोना काल में होम्योपैथिक दवा स्पीडोस्पर्मा एवं पल्स ऑक्सीमीटर अपने घर में रखने पर बहुत हद तक कोरोना से बचाव किया जा सकता है एवं अपनी स्थिति पर नजर रखी जा सकती है। ऑक्सीजन लेवल ऑक्सीमीटर से जांच करने के पश्चात अगर 90 से कम होता है तो थोड़ा डर है। इस परिस्थिति में होम्योपैथिक दवा स्पीडो का व्यवहार रेट 15 मिनट पर आधा कप पानी में 20 बूंद डालकर लेने से ऑक्सीजन का लेवल बढ़ जाएगा और ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । पल्स ऑक्सीमीटर आप घर बैठे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। एवं होम्योपैथिक दवा एस्पीडोस्पर्मा का भी लिंक पर क्लिक करके घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
पल्स ऑक्सीमीटर के लिए लिंक
होम्योपैथिक दवा के लिए लिंक