अंचलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
पथरगामा अंचलाधिकारी राजू कमल ने आज ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु सोनारचक के सरकारी राशन दुकानदार भोला भगत के दुकान की जांच की।जांच के क्रम में भंडार पंजी, उठाव पंजी एवं वितरण पंजी का निरीक्षण किया गया।इसी क्रम में अंचलाधिकारी ने तेतरिया टिकर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर राशन दूकान की जाॅच की । बताया गया कि अंचलाधिकारी ने दूकान की आवंटन पंजी एवं वितरण पंजी की गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर गांव मे सड़क पर पसरी गंदगी पर अंचलाधिकारी ने अगल.बगल रहने वाले ग्रामीणों से दो दिन के अंदर गंदगी साफ कराने का निर्देश दिया ताकि गंदगी से होनेवानी विभिन्न रोगों को फैलने से रोका जा सके।निरीक्षण के दौरानइसी गाॅव में एक चापाकल को अतिक्रमित करने का मामला सामने आया जहाॅ अंचलाधिकारी ने अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष अंबष्ट मौजूद थे।