अंतराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28-05-2022 पर आयुष फाउंडेशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी
मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद की उभरती हुई सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन ने अपने सामाजिक दायित्व को बढाते हुए विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28-05-2022 के दिन धनबाद के दो ग्रामीण क्षेत्र गोडतप्पा पंचायत एवं प्रधानखंता में ग्रामीण महिलाओं को जागरुक करने के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन करेगी। इस कैंप के द्वारा महिलाओं को मासिक धर्म के समय मानसिक रूप से मजबूत रहकर स्वच्छता पर विशेष बल दिया जायेगा। आज इस कैंप के आयोजन की जानकारी आयुष फाउंडेशन, धनबाद की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को दी। अनंत सोच लाइव उनके द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों को प्रमुखता से जगह देती है एवं आयुष फाउंडेशन के कार्यक्रमों की सराहना करती है।