अंतर्राज्यीय सीमा पर सघन जांच अभियान जारी

0

गोडडा कार्यालय

पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के निर्देश पर जिले के अंतर्राज्यीय सीमा पर बने चेकपोस्ट पर सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया कि बिना वैध ई.पास के वाहनों की प्रवेश पूर्णतया वर्जित  है वहीं एमएचए द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त करवाई की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने तथा जिले में विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने ,अपराध नियंत्रण के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चेकपोस्ट पर उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा नियमित वाहनों की जाँच करने, हेलमेट और मास्क पहनने के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए हैं।बताया गया कि जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्येनजर पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक कर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए हाट-बाजार में सामानों की खरीदारी करने आदि का निर्देश दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *