अंतर जिला हथियार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा
डॉ आर लाल गुप्ता
लखीसराय
शनिवार को सूर्यगढ़ा थाना द्वारा लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देशन में सूर्यगढ़ा बाजार के शहीद द्वार के पास एनएच 80 सड़क मार्ग पर मुंगेर तरफ से आते एक मोटरसाइकिल के साथ दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इस बाबत लखीसराय के पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामाकांत चौधरी के 42 वर्षीय पुत्र अनिल चौधरी एवं रामस्वरूप प्रसाद सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू जो मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चरौन गांव निवासी है उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसने प्लास्टिक के बोरे में आम के नीचे हथियार एवं कारतूस रखकर कारोबार के लिए ले जा रहा था। गिरफ्तार हथियार तस्कर के पास से सात देसी पिस्तौल 20 राउंड पॉइंट 315 बोर का जिंदा कारतूस दो सेट मोबाइल 17सौ ₹ एवं तस्करी के लिए प्रयोग में लाई जा रहे लाल काला रंग का पल्सर मोटरसाइकिल जिसका नंबर बी आर 01 बी आर 6783 है।
उन्होंने बताया कि इन तस्करों के विरुद्ध मुफस्सिल
मुंगेर में कई मामले दर्ज है।