अंतिम पड़ाव पर पहुंची प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित के उपचार की तैयारियां

0

पीएमसीएच स्थित ब्लड सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी से उपचार की शुरुआत की जानी है। इसकी तैयारियां अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने प्लाजमा थेरेपी को लेकर एक बैठक की।

प्लाज्मा थेरेपी से उपचार शुरू करने के लिए उपायुक्त ने एसओपी, टास्क फोर्स तथा डोनर का डाटाबेस तैयार करने के लिए 2 दिन में पारदर्शी सिस्टम को विकसित करने का निर्देश दिया।

प्लाजमा थेरेपी से उपचार शुरू करने के लिए धनबाद से रांची के रिम्स गई हुई टीम मंगलवार, 22 सितंबर, को प्रशिक्षण पूरा कर वापस आएगी। ड्रग लाइसेंस टीम द्वारा अनापत्ति प्रदान करने के लिए तथा लाइसेंस निर्गत करने के लिए स्थल का निरीक्षण भी किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि लाइसेंस प्राप्त होते ही पीएमसीएच स्थित ब्लड सेंटर में प्लाज्मा डोनेट की प्रक्रिया तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी से उपचार की शुरुआत की जाएगी। साथ ही सभी सीएचसी में प्लाज्मा डोनर्स का ब्यौरा तैयार कर लिया जाएगा। प्लाज्मा को संरक्षित कर सभी 9 अस्पताल के पास उसकी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करा दी जाएगी।

इस कार्य के लिए चिकित्सकों एवं नर्सों को एपहेरेसिस मशीन से शरीर से रक्त की निकासी, रक्त से सेल एवं प्लाज्मा को निकालना तथा उसे संक्रमित व्यक्ति के उपचार हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) श्री चंदन कुमार, पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ यूके ओझा, ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर डॉ एके सिंह, एचओडी पैथोलॉजी डॉ बीसी बनर्जी, एचओडी बायोकेमिस्ट्री डॉ सुनिल वर्मा, डीएमएफटी टीम लिडर श्री नितिन कुमार, डीएमएफटी प्रोजेक्ट मैनेजर श्री शुभम सिंघल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *