अकीदत से अदा की गई ईद की नमाज

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद:- कोयलांचल में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया जा रहा है।शहर के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों का जुटान हुआ।
रेलवे ग्राउंड जामा मस्जिद के इमाम निजामुद्दीन ने नमाज अदा करायी। नमाज के बाद सभी लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां दी। इस अवसर पर नमाजियों ने देश में खुशहाली, बरकत, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की। बच्चों में ईदी प्राप्त करने का खासा उत्साह देखा गया और नमाज से पहले तकरीर में भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया गया। लोगों ने कहा कि ईद का असल उद्देश्य लोगों में खुशियां बांटना है। हमें गरीबों और जरुरतमंदों की मदद करनी चाहिए और अपने रब की रजा की खातिर इबादत करनी चाहिए। ईद-उल-फितर का दिन हमें यह भी सिखाता है कि सेवइयां खिलाकर लोगों के दिलों में से कड़वाहट को दूर किया जाए और अमन-चैन का संदेश फैलाया जाए।
जिला प्रशासन ने ईद की नमाज के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास पुलिस बलों की तैनाती की गई थी ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो।