अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया

0
चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद के गांधी सेवा सदन में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में हुई।अधिवक्ता श्री पंचानंद सिंह ने मीडिया को बताया कि अधिवक्ता परिषद की स्थापना 7 सितंबर 1992 में हुई थी तभी से संस्था आम नागरिकों की सूची उपलब्ध कराने, राष्ट्रीय हित की सुरक्षा देश की एकता और अखंडता एवं अधिवक्ताओं के मान सम्मान के लिए लगातार काम कर रही है। यह स्थापना दिवस 7 सितंबर से 20 सितंबर तक पूरे देश एवं प्रदेश के हर जिले में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत तन मन धन से जुड़े अधिवक्ताओं का हौसला बढाना एवं उन्हें सम्मानित करने का भी काम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में श्री हरीश जोशी, श्री मनोज कुमार, श्री नरेंद्र त्रिवेदी,श्री भागीरथ राय, श्री हीरालाल चौहान,श्री कृष्ण कुमार सिन्हा, श्री शिव शंकर तिवारी,श्री अभिजीत साधू समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *