अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा कारगिल शूरवीरों को नमन किया गया

0

चंदन पाल की रिपोर्ट अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् ,धनबाद, जो पूर्व सैनिको को राष्ट्रहित, समाजहित और सैन्यहित में संगठित करने को समर्पित हैं के द्वारा आज दिनांक 26/07/2023 ,दिन बुधवार को ऐतिहासिक कारगिल विजय दिवस की याद में “शौर्यांजलि सह तिरंगा यात्रा ” का आयोजन किया गया।इस “शौर्यांजलि सह तिरंगा यात्रा” में कारगिल की ऐतिहासिक युद्ध में शहीद हुए अमर शूरवीरो की सम्मान में भारी सँख्या में धनबाद जिले के पूर्व सैनिक एवं सैन्य मातृशक्ति के सदस्या “भारत माता की जय “ एवं “वंदे मातरम” नारों के साथ स्टील गेट से शुरुवात करके हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक , DRM चौक, बेकारबांध और कंबाइंड बिल्डिंग चौक होते हुए गोल्फ ग्राउंड तक गए। गोल्फ ग्राउंड में अमर शहीदों को नमन करने के पश्चात यात्रा समाप्त की गई । इस शौर्यांजलि सह तिरंगा यात्रा की शुभारंभ सैन्य मातृशक्ति की अध्यक्षा श्रीमती निर्मला सिंह ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के जिलाध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार सिंह ने कहा की यह विजय यात्रा उन जांबाज शहीद सैनिको को समर्पित है जिन्होंने अदम्य साहस दिखाते हुए कारगिल जैसे दुर्गम लड़ाई में पाकिस्तानियो पे अभूतपूर्व विजय प्राप्त की। इस समारोह को सफल बनाने में मुख्य रूप से महासचिव ड़िम्पज कुमार ,रामनाथ मिश्र ,रमेश प्रसाद, राजकिशोर सिंह , वी एन सिंह , रंजीत कुमार सिंह , राजकुमार श्रीवास्तव , ओम प्रकाश गुप्ता , अनिल कुमार ,चंद्रशेखर सिंह ,अलोक कुमार, बालमुकुंद , अभिषेक प्रसाद ,केदार सिंह , सुनील कुमार रवानी ,अनुज कुमार इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *