अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की छात्राओं ने एसएसएलएनटी काॅलेज की प्राचार्या का पुतला जलाया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद की सबसे प्रतिष्ठित महिला काॅलेज एसएसएलएनटी महिला काॅलेज में प्राचार्या का पुतला जलाना अपने आप में बडी बात है, लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्राओं ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के सामने आज मंगलवार को कॉलेज के प्राचार्या का पुतला फूंका। उनलोगों ने कॉलेज की प्राचार्या पर भ्रष्टाचार, हिटलर शाही और दमनकारी नीति का आरोप लगाया है। छात्राओं ने आक्रोशित लहजे में विश्वविद्यालय प्रबंधन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मौके पर उपस्थित छात्राओं ने बताया कि एसएसएलएनटी कॉलेज की प्राचार्या इन दिनों छात्राओं के साथ अमानवीय रुख अख्तियार करते हुए कई छात्राओं को प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है। आक्रोशित छात्राओं ने कहा कि प्राचार्या पर पूर्व में सिंदरी कॉलेज में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। ऐसे में प्राचार्या कॉलेज की छात्राओं को प्रताड़ित करना बंद करे। उनलोगों ने कहा कि अगर समय रहते प्राचार्य छात्राओं के प्रति अपने व्यवहार में लचीला रूख़ नहीं अपनाती है तो आगे कड़े आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे।