होम अग्निपथ योजना के विरोध में मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री का पुतला फुंका AnantSoch June 24, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट अग्निपथ योजना के विरोध में मार्क्सवादी युवा मोर्चा के बैनर तले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मायुमो जिला अध्यक्ष श्री पवन महतो ने कहा कि युवाओं के साथ यह पूर्ण रूप से खिलवाड़ किया जा रहा है। अग्निवीर योजना का सीधा असर ग्रामीण युवाओं पर पड़ेगा। सेना में 70% युवा ग्रामीण इलाके से आते हैं.मायुमो जिला अध्यक्ष श्री पवन महतो ने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई एवं बेरोजगारी की विफलता को छुपाने के लिए अग्निपथ योजना लाकर आम जनता को भटकाने की साजिश रची है। अग्निपथ योजना देश के नौजवानों एवं छात्रों के साथ भद्दा मजाक है। वहीं मार्क्सवादी युवा मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगदीश रवानी ने कहा कि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं में सेना में शामिल होने का जुनून रहता है। ग्रामीण इलाके से आने वाले युवा ज्यादातर किसान परिवार से आते हैं। इस स्कीम के तहत 75% योजना जवानों की भर्ती महज चार साल के लिए किया जा रहा है और 25% को ही अगले पंद्रह वर्षों के लिए दोबारा सेवा में रखा जाएगा। बाकी बचे नौजवान सैनिकों को फिर से अपनी नौकरी की चिंता करनी पड़ेगी। श्री जगदीश रवानी ने कहा कि अग्निवीर योजना के विरोध में बड़े आंदोलन की जरूरत है। आज से अग्निपथ योजना प्रारंभ कर दी गई है। बढती बेरोजगारी को छुपाने के लिए एवं युवाओं को बरगलाने के लिए इस प्रकार का स्कीम लाकर युवा एवं सरकार के बीच खाई पैदा कर रहें हैं।आज के पुतला दहन कार्यक्रम में मायुमो जिला सचिव श्री राणा चटराज, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजकुमार महतो, जिला उपाध्यक्ष श्री विक्की पंडित,श्री दिनेश महतो, श्री लाली सिंह, श्री अशोक यादव, श्री सीताराम, श्री सुजीत गोराई , श्री अधिक यादव, श्री मुकेश सिंह सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। Continue Reading Previous दिगम्बर जैन समाज ने प्रभु श्रीजी के जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकालीNext धनबाद में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के पास वातानुकूलित बस स्टाॅपे ज का शुभारंभ More Stories होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 होम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिंदरी से भाकपा(माले) उम्मीदवार चंद्रदेव महतो के पक्ष में चुनावी सभा की AnantSoch November 13, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website