अग्निवीर योजना को तर्कसंगत बनाकर जल्द आक्रोश को शांत करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र तथा ईमेल

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट ,

केन्द्र सरकार की अति महात्वाकांक्षी योजना अग्निपथ योजना के अंतर्गत देश की तीनों सेनाओं में अग्निवीर के रूप में चार साल की अल्प समय की नौकरी की घोषणा के बाद देश के युवाओं ने जो प्रतिक्रिया रेल तथा अन्य सरकारी संपत्तियों को जलाकर की है वह किसी भी रूप में न्याय संगत नहीं है। देश के करोड़ों करोड लोग इस आगजनी की वजह से सैकड़ो ट्रेनों के बंद होने से आर्थिक और मानसिक क्षति हुई है। इस महात्वाकांक्षी योजना को और तर्कसंगत बनाने के लिए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को कुछ सुझाव दिये हैं जो अग्निपथ योजना को और तर्कसंगत कर सकता है जिससे अग्निवीर बने जवानों को अपने चार साल की नौकरी के बाद अपनी आगे की जिंदगी के लिए सोचने के लिए विकल्प मिले। उन्होंने सुझाव में कहा है कि वैसे सभी अग्निवीरों को देश के अंदर सुरक्षा बलों जो एयरपोर्ट, रेलवे या स्थानीय राज्य पुलिस में रखे जायें। ऐसा करने से वो अपनी जिंदगी को देश की सेवा करते हुए अपने कैरियर को बरकरार रखेंगे। उन्होंने चार साल की नौकरी के बाद नई नौकरी मिलने तक सैलरी के पच्चीस प्रतिशत के रूप में भुगतान करने का सुझाव भी दिया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री से अपील की है कि आप सभी मंत्रियों , सांसद, मुख्यमंत्रियों , विधायकों के साथ चर्चा कर देश में हो रहे विरोध को शांत कर जल्द से जल्द समाधान निकालकर लोगों को शांतिपूर्ण माहौल लौटाने में अपनी पहल करें।उन्होंने पत्र की प्रति राष्ट्रपति ,राज्यपाल, झारखंड, सांसद धनबाद एवं अन्य सांसद, मुख्यमंत्री, झारखंड, रक्षा मंत्री, भारत सरकार, झारखंड के विधायक एवं अन्य राज्यों के विधायक सहित उपायुक्त ,धनबाद एवं अन्य जिलों के उपायुक्तों को भी दी है ताकि देश के अंदर छात्रों एवं युवाओं के आक्रोश जल्द खत्म हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *