अग्निशमन विभाग में तेज तर्रार एवं स्थायी अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र,प्रति राज्यपाल को
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद जैसे औद्योगिक क्षेत्र में जहां शहरी आबादी वाली जगहों में विशाल अट्टालिकाओं की श्रृंखला नजर आ रही है वहीं इनको सुरक्षित रखने के लिए सरकार के तरफ से आवश्यक कदम उठाने के लिए कठोर नियम की भी जरूरत है। बड़ी बिल्डिंगें एवं मार्केट क्षेत्र में आग लगने की घटनायें आम हो गई है। कभी शाॅर्ट सर्किट तो कभी अन्य वजह से आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। आग लगने के बाद त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की तत्परता एवं जानकारी की जरूरत है। धनबाद जिले के अग्निशमन विभाग में तेज तर्रार एवं अग्निशमन से वाकिफ अफसरों की नितांत आवश्यकता है। धनबाद अग्निशमन विभाग को तेज तर्रार अधिकारी की नियुक्ति हेतू धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री , झारखंड को पत्र लिखकर एवं ईमेल कर राज्य के सभी जिलों में प्रभार पर चल रहे पदाधिकारियों की जगह स्वतंत्र अधिकारियों की नियुक्ति के लिए अपील की है।
उन्होंने पत्र की प्रति राज्यपाल, झारखंड एवं प्रधान सचिव, झारखंड सरकार को संज्ञान में लेने की गुजारिश की है।