अजय-सोहराब आज के युवा वर्ग के रोल-माॅडल हैं

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

वैश्विक महामारी कोविड 19 में देश भर में लाॅकडाउन की वजह से हर वर्ग के लोग परेशान हैं चाहे वह प्रतिदिन कमा कर खाने वाला कोई मजदूर हो या राह चलते भिखारी हो या जरूरतमंद मध्यम एवं छोटे व्यापारी वर्ग के लोग हों इस लाॅकडाउन पीरियड में सब टूट चुके हैं । इन कमजोर वर्ग के लोगों के लिए फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर आॅफ काॅमर्स के महासचिव सह पुराना बाजार चैंबर अध्यक्ष श्री अजय नारायण लाल एवं पुराना बाजार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता सोहराब खान ये दो शख्स धनबाद के राम-रहीम जोड़ी के रूप में जाने जाते हैं । यह कहना है धनबाद के समाजसेवी एवं पूर्व बियाडा अध्यक्ष श्री विजय कुमार झा जी का। अजय सोहराब की जोड़ी कोयलांचल में राम-रहीम के नाम से चर्चित है, इस जोड़ी द्वारा चलाए जा रहे अभियान “एक कोशिश अपने हिस्से की इंसानियत निभाने की” लॉकडाउन के दौरान गरीब,असहाय,जरूरतमन्दों को लगातार पिछले 56दिनों से लगातार 500 लोगों की भोजन की व्यवस्था की जा रही है। आज इस अभियान के सेवा स्थल कमलोदय भवन, गाँधी रोड में धनबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी सह वियाडा के पूर्व चेयरमैन श्री विजय झा, उनकी पुत्री सात्विक आईवीएफ धनबाद की प्रसिद्ध डॉक्टर श्रीमती नेहा प्रियदर्शिनी एवं उनके अभियंता पुत्र श्री अनंत श्रीकृष्ण उपस्थित हुए और इंसानियत निभाने की लगातार 56 दिनो से चल रहे अभियान में शामिल हो कर अपनी सेवा दी । कोरोना योद्धा अजय लाल एवं सोहराब खान की पूरी टीम को इंसानियत धर्म को निभाने के लिए बधाई दी।श्री विजय झा ने जरूरतमन्दों के इस सेवा को सराहनीय बताया एवं कहा कि अजय लाल- सोहराब खान की जोड़ी गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिशाल है। आज के युवा वर्ग के रोल मॉडल हैं अजय-सोहराब की जोड़ी । इन दोनों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *