अदाणी फाउंडेशन की ओर से जिले में 100 पशु चिकित्सा शिविर लगाने की योजना, समदा और डुमरिया से हुई शुरूआत
गोड्डा और ठाकुरगंगटी प्रखंड के क्रमश: डुमरिया और समदा गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन अदाणी फाउंडेशन की ओर से किया गया. शिविर में दोनों गांवों के कुल 157 किसानों के 763 से ज्यादा मवेशियों की जांच के बाद मुफ्त टीकाकरण ,कैल्शियम, कृमि, दूध उत्पादन व पशुओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया. पशु-चिकित्सकों ने दुधारू मवेशियों के गर्भ धारण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए किसानों को एक जगह इक्ट्ठा ना करते हुए अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी और पशु-चिकित्सकों ने घर-घर जाकर मवेशियों की जांच की. अदाणी फाउंडेशन के आधिकारियों की माने तो, ग्रामीणों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अगले चंद महीनों में 100 से भी ज्यादा गांवों में पशु चिकित्सा शिविर आयोजन करने की योजना है। गोड्डा एक कृषि प्रधान जिला है और ऐसे में अदाणी फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है. शिविर में गोड्डा जिले के पशु चिकित्सक रंजीत सोरेन, बालेश्वर मीरा के अलावा स्थानीय निवासी रंजन कुमार पाठक, पंचानंद यादव, उमाकांत ठाकुर व रूपेश यादव की भूमिका सराहनीय रही.