अदाणी फाउंडेशन के मोबाइल स्वास्थ्य शिविर में 185 का इलाज
-गोड्डा सदर प्रखंड के चपरी और कुर्मीचक गांव में अदाणी फाउंडेशन की तरफ से मोबाइल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 185 से भी ज्यादा ग्रामीणों ने फाउंडेशन के डॉक्टर से अपना चेकअप कराया। इलाज कराने वालों में महिलाएं और बच्चे और बुजुर्ग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। ज्यादातर मरीज बुखार, सर्दी-खांसी, जोड़ों का दर्द, ब्लड-प्रेशर और शुगर जैसी बीमारियों का इलाज कराने आए थे। कोविड19 महामारी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बरतने की सलाह दी गई. शिविर के दौरान डॉक्टरी जांच के बाद अदाणी फाउंडेशन की तरफ से मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया। सीएसआर के तहत अदाणी फाउंडेशन की ओर से लगातार मोबाइल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि हर जरूरतमंद को समय पर इलाज मिल सके।