अदाणी फाउंडेशन – ज्ञानोदय को मिला आईसीसी सोशल इम्पैक्ट अवार्ड
शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित तीसरे आईसीसी सोशल इम्पैक्ट अवार्ड कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन को सम्मानित किया गया. यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सहभागिता के लिये दिया गया है. ज्ञात हो की गोड्डा में जिला प्रशासन के दिशानिर्देश पर अदाणी फाउंडेशन की ओर से जिले के 280 सरकारी स्कूलों में ज्ञानोदय कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसकी वजह से सरकारी स्कूलों के 60 हजार से ज्यादा बच्चों के शिक्षा के स्तर में आमूल परिवर्तन देखने को मिला है. ज्ञानोदय कार्यक्रम विगत दो साल से चल रहा है और इसी अंतराल में सरकारी स्कूलों के बच्चों के रिजल्ट में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2020 के 10वीं के रिजल्ट में सरकारी स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट न सिर्फ शानदार रहा बल्कि राज्य स्तर पर भी जिले की रैंकिंग में सुधार हुआ. राज्य स्तर पर की बात करें तो 2019-20 के सत्र के 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों की बात करें तो गोड्डा 11वें स्थान पर रहा जबकि 2018-19 सत्र में 14वें स्थान पर था और 2017-18 के सत्र में गोड्डा 22वें स्थान पर रहा था.
अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता के आईसीसी टावर में आयोजित हुआ जिसके पहले सत्र में विशेषज्ञों की टीम ने सीएसआर के तहत किए जाने पहल व सीएसआर के चैलेंज पर परिचर्चा की जबकि दूसरे सत्र में चयनित संस्थाओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटिश हाई कमीशन के डिप्टी हाई कमिश्नर मिस्टर निकोलस लॉ, जापान के कॉन्सुलेट जनरल मिस्टर नाकामुरा युताका, ऑस्ट्रेलिया के कॉन्सुलेट जनरल मिस्टर जेनियल सिम, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट विकास अग्रवाल व आईसीसी चैयरमैन श्रीमति नयनतारा पालचौधरी मौजूद थे. अदाणी फाउंडेशन की ओर से गोड्डा युनिट के अधिकारियों ने सम्मान ग्रहण किया.