अनाधिकृत रूप से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शराब बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र में ऑफ लाइन के साथ-साथ ऑन लाइन शराब उपलब्ध कराने वाले तीन लोगों को गोविंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धनबाद पुलिस की चुस्ती का असर दिखने लगा है। ताजा घटनाक्रम में गोविंदपुर थाने की पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए बागसुमा इलाके के दो लाइन होटलों में छापेमारी की जहां से पुलिस ने विभिन्न ब्रांड के अवैध विदेशी शराब एवं बियर की कुल 98 बोतल जब्त की है। साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक स्कूटी भी जब्त हुई है जिसमें शराब छुपा कर रखी गई थी।
मीडिया को जानकारी देते हुए आरक्षी उपाधीक्षक (मुख्यालय 1) शंकर कामती ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में स्कूटी के माध्यम से ऑनलाइन शराब सप्लाई करने वाले एक शख्स के साथ-साथ दो ढाबे वालों को गिरफ्तार किया गया है जो अवैध तरीके से अपनी दुकानों में शराब बेचने में लिप्त रहते थे।