अनियंत्रित ट्रेलर ने धनबाद के रांगाटांड़ में तीन खड़े सवारी ऑटो को चपेट में लिया, एक की मौत
मनीष रंजन की रिपोर्ट
आज तडके सुबह धनबाद के रांगाटांड़ श्रमिक चौक के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सवारी के लिए खड़े तीन ऑटो को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में वासेपुर करीमगंज के रहने वाले ऑटो चालक छोटू की मौके पर मौत हो गयी। छोटू ऑटो में सोया हुआ था। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और बड़े वाहनों को सुबह इस रूट में आने जाने पर रोक लगाने की मांग की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और ट्रेलर के चालक एवं खलासी को हिरासत में ले लिया है। ट्रेलर पर महाराष्ट्र का नंबर है।
सभी ऑटो खाली थे जिसके कारण बड़ी घटना टल गई नहीं तो कई सवारियों की जान जा सकती थी। वहीं मृतक छोटू ऑटो में ही सोया हुआ था। इसी बीच ट्रेलर ने उसकी ऑटो को चपेट में ले लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने गया पुल के समीप सड़क जाम कर दिया है। जिसे दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। पुलिस लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रही है।