अपने चाची के पुण्य तिथि मनाते छलक गये आंखें

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय

स्वo राजदुलारी देवी , पूजनीय चाची जी, धर्म पत्नी आदरणीय श्याम बाबू गुरु जी जो रेड क्रास लखीसराय के प्रारंभ काल से वरिष्ठ और क्रियाशील सदस्य तथा रोटरी क्लब लखीसराय में एकमात्र मानद सदस्य तथा सिक्षक संघ के जान प्राण रहे । चाची जी अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनको जिस ने भी देखा है, मिला है ,उस देवी स्वरुपा व्यक्तित्व को कभी भूल नहीं सकता। आज उनकी तेरहवीं है , अधिकांश लोग सिहमा नहीं जा सके हैं, हम सब मिलकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आंखें बरबस छलक गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *