अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के निर्देश पर आज जिले भर में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए गए वाहन जांच के दौरान सभी थानों में डबल लोड चल रहे बाइक सवार को रोक कर कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन के नियमों के पालन करने का निर्देश दिया गया l पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि जिले में पिछले दिनों कई जगहों पर हुई छीनतई की घटना के बाद पुलिस द्वारा अपराधियों की धर पकड़ हेतु आज शाम जिले भर के थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया l उन्होंने बताया कि इस दौरान वाहनों की डिक्की खोल कर जांच की गई तथा बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को कड़ी हिदायत देते हुए नियमों का पूर्ण पालन करने का निर्देश दिया गया l फिलहाल पुलिस अधीक्षक रमेश जिले में अपराध नियंत्रण पर काफी सख्त दिखे lउन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है बावजूद लोग प्रशासन के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं l ऐसी परिस्थिति में प्रशासन को आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी l