अपोलो क्लिनिक मंडल रेलवे अस्पताल से टैग्ड निर्धारित दर से अधिक राशि नहीं लेने का निर्देश
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने मंडल रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीजों के विभिन्न प्रकार की जांच के लिए अपोलो क्लिनिक को टैग किया है। साथ ही निर्धारित दर से अधिक राशि नहीं वसूलने का भी निर्देश दिया है।
साथ ही क्लीनिक के लैब टेक्नीशियन को सुबह 10:00 बजे तक मरीज का सैंपल लेने और 36 घंटे के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है।
विभिन्न टेस्ट के लिए निर्धारित दर
कंपलिट ब्लड काउंट, ईडीटीए व्होल ब्लड ₹155, किडनी पैनल – 1 ₹259, लिवर फंक्शन प्रोफाइल, सिरम ₹259, डी-,डीमर ₹1600, प्रोकैल्सीटोनिन सिरम ₹5500, इलेक्ट्रोलाइट सिरम ₹185, सीआरपी क्वानटेटिव ₹184, सीआरपी सेमी क्वानटेटिव ₹115।