अभयपुर में100लोगों को दिया गया कोरोना वैक्सीन

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से निपटने के लिए जहां सरकार लोगों को जागरूक करने में जुटी है वहीं इससे फुल प्रुफ सुरक्षा के मद्देनजर स्वास्थय विभाग की मदद से लोगों को छोटे-बड़े अस्पतालों में वतौर शिविर लगा कर कोरोनावायरस का वैक्सीन दिलवाने का कार्य कर रही है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अभयपुर में करीब100लोगों को कोराना की वैक्सीन दी गई जबकि सोमवार12अप्रैल को घोसैठ अस्पताल में कोरोनावायरस की वैक्सीन देने की बात बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *