अमन सिंह के परिजनों ने हत्या को साजिश बता कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: गैंगेस्टर अमन सिंह की हत्या की जिम्मेवारी उसी के गुर्गे आशीष रंजन उर्फ छोटू ने ली। हत्या के बाद वायरल ऑडियो में उसने हत्या करने की साजिश करने की बात कही है। आशीष रंजन एक समय अमन सिंह के लिए काम किया करता था। कुछ दिन पहले ही दोनों मे टकराव होने के बाद दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गये थे। अमन के पिता उदयभान सिंह एवं उसके भाई अजय सिंह ने इसे गहरी साजिश बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए सवाल उठाया है कि जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंची।
वंही अमन सिंह की हत्या के बाद ऑडियो जारी कर आशीष ने कहा की “मै आशीष रंजन उर्फ़ छोटू, अमन की हत्या मैंने करवाई है।अमन को मारने की प्लानिंग बहुत दिनों से कर रहा था। पेशी के दौरान ही उसे मारने की योजना थी,लेकिन वह सतर्क था उसने मिलकर काम करने को कहा था लेकिन उसे मरना ही था। लड़का भेज कर मैंने उसकी हत्या कराई है लड़का के बयान में मेरा नाम आ जाएगा। पिस्टल भी मैंने ही उसे दी थी, अमन को बड़ा भाई मानता था लेकिन चंद पैसे के खातिर वह मुझे ही मरवाना चाहता था। अमन के दिए हथियार से ही उसने उसकी हत्या कर दी गई है। कोयला के काम में रुकावट बनने वाले का यही हश्र होगा। हालांकि किसी भी मीडिया द्वारा विडिओ की पुष्टि नहीं की गई है।
बताते चले की रविवार को दोपहर 2:45 मे धनबाद मंडलकारा मे बंद शूटर अमन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं,मसलन जेल में असलहा का पहुंचना,हत्या में प्रयुक्त हथियार का बरामद नहीं होना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *