अमित अध्यक्ष और सुरजीत बने सचिव
गोडडा कार्यालय
जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ का चुनाव एवं वार्षिक सामान्य बैठक रविवार को सम्पन्न हुआ। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न चुनाव में जहाँ डोन बोस्को स्कूल के निदेशक अमित राय सर्वसम्मति से अध्यक्ष और सुरजीत झा सचिव चुने गए वहीं डॉ0 प्रभारानी प्रसाद प्रधान संरक्षिका मनोनीत हुईं। पांच सदस्यीय संरक्षक मंडल में राजेश मंडल, मनोज कुमार पप्पु, समीर दुबे, पी0 सोलेमन एवं धनन्जय त्रिवेदी के नाम शामिल हैं। उपाध्यक्ष पद पर सत्यकाम राहुल, अखिल कुमार झा, आशुतोष झा और शिवेंद्र झा निर्वाचित हुए वहीं कोषाध्यक्ष पद पर मनीष सिंह बरकरार रहे। सँयुक्त सचिव का पदभार सौरभ परासर, अमित सिंह, उपेंद्र चौधरी एवं ऋषि झा को सौंपा गया। कार्यकारिणी में मिथिलेश कुमार, सुभाष चन्द्र दास, दयाशंकर, विनायक झा, इम्तियाज अहमद, ऋषितोष झा, पंकज यादव, दीपक झा एवं जजमेंट यादव शामिल हुए। बैठक में 4 से 6 दिसम्बर तक आशुतोष पाठक को समर्पित जिला टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता करवाये जाने का प्रस्ताव लिया गया।