अरोमा ब्लिस के प्रबंध निदेशक श्री राजीव तुलस्यान ने धनबाद प्रेस क्लब को ₹ 50,000/- की राशि दी

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

आज धनबाद के रहने वाले उद्योगपति श्री राजेश तुलस्सयान जो अरोमा ब्लिस कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं ने धनबाद प्रेस क्लब को ₹ 50,000/- की राशि दी। आज धनबाद क्लब में आयोजित प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को उनके द्वारा किये जाने वाले समाजसेवा के रूप में दी तथा उन्होने कहा कि पत्रकार समाज के दर्पण हैं। वह हर मौसम में अपनी मेहनत के साथ लोगो तक जानकारी पहुंचाते हैं। वह काबिले तारीफ है। अरोमा ब्लिस की ओर से एक छोटा सा स्वरूप योगदान है जिससे पत्रकारों की इंस्योरेंस हो सके। उन्होंने कहा कि यह छोटा सा योगदान है। कई उद्यमी और व्यापारी लोगों से अपील करता हूं कि आगे आकर जिस तरह समाज में सच्चे और अच्छे ईमानदारी के साथ पत्रकार लोगों तक खबर पहुंचाते हैं यह बहुत ही काबिले तारीफ है। प्रेस क्लब वेलफेयर में जितनी भी स्कीम आएगी उसमें अरोमा ब्लिस की ओर से यथासंभव सहयोग करेंगे।
वही धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा ने बताया कि अरोमा ब्लिस की ओर से ₹ 50000/- प्रेस क्लब की सहायता राशि दी गई है वह पत्रकारों के हित के लिए यह राशि अति उपयोगी साबित होगी। पत्रकारों के हित के लिए जो भी फंड की जरूरत होगी इसके लिए अरोमा ब्लिस के प्रबंध निदेशक श्री राजीव तुलस्यान ने यथासंभव सहयोग करने की बात कही। इस विशेष कार्यक्रम में धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा , वरीय उपाध्यक्ष श्री सुधीर सिन्हा, महासचिव श्री गंगेश गुंजन, कोषाध्यक्ष श्री मनोहर , सचिव श्री रवि कांत झा, श्री चंदन पाल, श्री विद्युत वर्मा, श्री अमरजीत कुमार उपाध्यक्ष श्री नीतीश चौरसिया, श्री नवीन राय,श्री शरद पांडे, श्री अजीत सिंह ,कार्यकारिणी सदस्य महफूज आलम, श्री सुरेंद्र यादव, श्री मिथुन मोदक, श्री अशोक प्रमाणिक ,श्री अजय प्रसाद, श्री दिलीप तांती,श्री कुंदन सिंह, श्री अशोक झा, श्री विजय सिन्हा,श्री ज्योति राय, श्री नीरज अम्बष्ट, श्री नीरज सिन्हा,श्री संतोष कुमार, श्री विजय रजक, श्री राजाराम पांडे,श्री संजय चौरसिया समेत दर्जनों पत्रकार लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed