अवैध बालू उठाव पर प्रशासन सख्त , आवश्यक कदम उठाने का दिया निर्देश
गोड्डा कार्यालय
समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त किरण पासी के द्वारा जिले मे अवैध बालू के उठाव को लेकर आहूत बैठक में जिले में हो रहे अवैध खनन एवं ट्रकों की परिचालन में ओवरलोडिंग पर रोक लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उपायुक्त ने जिले में बालू के अवैध व्यापार धंधे पर रोक लगाने हेतु खनन विभाग आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर जिले में अवैध खनन पर यथाशीघ्र रोक लगाएं एवं जहां भी समस्याएं आती है संबंधित विभाग के द्वारा उनका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा की सरकारी योजनाओं में उपलब्ध कराए जा रहे बालू के लिए विशेष वाहनों में बैनर लगाना अनिवार्य है जिसमें सरकारी योजना के उपयोग हेतु सारा डिटेल्स उपलब्ध हो। कहा कि ध्यान रहे कि जिस भी पार्टी के द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा है उन्हें जितनी गाड़ियां आवंटित की गई है उतनी ही गाड़ियां निश्चित समय स्थान पर पहुंचे किसी प्रकार की गड़बड़ियां होने पर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।