अवैध बालू का उठाव जारी

0

बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट

जरमुंडी प्रखंड के तमाम बालू घाटों से अवैध बालू का उठाव व्यापक पैमाने पर संचालित किये जाने की सूचना मिली है। बताया गया है कि बालू माफियाओं द्वारा जिला उत्खनन विभाग, अंचल प्रशासन एवं पुलिस को अंगूठा दिखाते हुए एनजीटी के आदेश की माफिया द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है जिससे  राज्य सरकार को रोजाना लाखों करोड़ों के राजस्व की क्षति हो रही है। सूत्रों ने बताया कि प्रखंड के तमाम बालू घाटों से दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक निरंतर बालू का उत्खनन एवं परिवहन होता रहता है तथा यहां के तमाम नदियों में ट्रैक्टर का काफिला बालू उठाव के लिए सहज ही देखा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक इस गोरखधंधे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल ऊपर से नीचे तक चल रहा है। इतना ही नहीं बालू माफिया के खिलाफ आवाज उठाने वालों की हमेशा के लिए आवाज बंद कर दी जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *