अवैध बालू मामले में थाना प्रभारी निलंबित
मजदूर हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार
गोडडा कार्यालय
गोड्डा प्रखंड के देवबंधा गांव में दो बालू माफियाओं के आपसी विवाद हुई एक मजदूर बालक की हत्या के मामले में आज मोतिया ओपी के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है वहीं घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद सदर प्रखंड के मोतिया ओपी के समीप देवबंधा नदी में गत शुक्रवार को 10 बजे रात्रि में बालू उठाव को लेकर हुए विवाद में 15 वर्षीय एक मजदूर राजकुमार यादव की हत्या बालू माफियाओं द्वारा पीट पीटकर कर दी गई थी । उन्होंने बताया कि घटना के बाद सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिए जाने के बाद नवल किशोर यादव के लिखित बयान पर मुकुंद चैधरी, अशोक चैधरी, निलेश चैधरी, सुबोध चैधरी, गौतम चैधरी एवं प्रीतम चैधरी सहित कुल 6 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर घटना में संलिप्त एक अभियुक्त प्रीतम चौधरी को गिरफ्तार किया गया है जहाॅ गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध बालू के उठाव की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है बावजूद किसी भी थाना क्षेत्र से बालू उठाव की घटना की शिकायत मिलने के बाद संबंधित थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक एवं अन्य दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जिले में अवैध बालू उठाव को लेकर सक्रिय है तथा किसी भी कीमत पर जिले से बालू का उठाव नहीं होने दिया जाएगा । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कहीं से भी अवैध तरीके से बालू उठाव किये जाने की सूचना मामले में संबंधित थाना के थानेदार एवं पुलिस निरीक्षक को कड़ी चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि बालू उठाव की शिकायत पर संबंधित थाना के थानेदार और पुलिस निरीक्षक सिधे जिम्मेवार होंगे तथा उनके विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कारवाई की जायेगी। इधर इस बीच देर शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अवैध बालू के उत्खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु पूर्व में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कई बार निर्देश दे दिया गया था परंतु इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया। बताया गया है कि देवबंधा में बरती गई लापरवाही के कारण पुलिस अवर निरीक्षक अमित अभिषेक प्रभारी मोतिया ओपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा थाना प्रभारी मुफस्सिल एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा से इस संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गई है ।