असंगठित क्षेत्र के निबंधित मजदूरों के बीच वस्त्र का वितरण विधायक श्री राज सिन्हा ने किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

पिछले रघुवर दास सरकार में असंगठित मजदूरों को कई सारे लाभ देने के लिए मजदूरों का निबंधन कराया गया था। उसमें कपड़े वितरण का भी था ।
आज इसी सिलसिले में धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा ने जगजीवन नगर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में भवन निर्माण के लिए 180 मजदूरों का कराये गये निबंधन के आधार पर शर्ट-पैंट एवं साड़ी का वितरण किया। जिसमें एक सौ महिलाओं को साड़ी एवं अस्सी पुरूषों को शर्ट-पैंट का वितरण किया।
उन्होंने कहा कि यह सामाग्री चुनाव के पहले ही आया हुआ था पर कुछ कारणों एवं कोरोना संक्रमण काल की वजह से वितरण नहीं किया जा सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *