अस्पतालों में बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु की गई दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा प्रत्येक सरकारी कोविड अस्पतालों में मेडिकल एवं प्रशासनिक नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज हेतु बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमाशंकर सिंह ने बताया कि राज्य नोडल पदाधिकारी, हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट- कोविड 19, झारखंड, रांची द्वारा प्रत्येक जिला में सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज हेतु बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं रियल टाइम बेसिस पर भर्ती मरीजों से संबंधित वांछित सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा जिले के सभी सरकारी डेडीकेटेड कोविड अस्पतालों में मेडिकल एवं प्रशासनिक नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही जिला अंतर्गत कोविड मरीजों के इलाज हेतु अनुमति प्राप्त प्रत्येक निजी चिकित्सा संस्थानों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।