अस्पतालों में बेड की व्यवस्था एवं निगरानी हेतु की गई नियंत्रण कक्ष की स्थापना
24 x 7 कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम
0326 – 7967315, 0326 – 7967316 पर कर सकते हैं संपर्क
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज हेतु बेड की व्यवस्था एवं सतत निगरानी हेतु जिला नियंत्रण कक्ष के संचालन का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमाशंकर सिंह ने बताया कि राज्य नोडल पदाधिकारी, हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट- कोविड 19, झारखंड, रांची द्वारा प्रत्येक जिला में सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज हेतु बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं उक्त व्यवस्था की सतत निगरानी हेतु 24 x 7 जिला नियंत्रण कक्ष का संचालन करने हेतु निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा सोमवार, 19 अप्रैल 2021 से परिसदन में 24 x 7 जिला नियंत्रण कक्ष के संचालन का निर्णय लिया गया है।
कोई भी व्यक्ति नियंत्रण कक्ष के 0326 – 7967315, 0326 – 7967316 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष के अंतर्गत कार्यों के सतत अनुश्रवण हेतु श्री अमर प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी, धनबाद को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही दंडाधिकारियों तथा अन्य कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।