अस्मित न्याय मंच, सिंदरी ने न्याय के लिए एक दिवसीय धरना दिया

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट


तीन महीने पहले डी नोबीली स्कूल, सिंदरी में दसवीं कक्षा के छात्र अस्मित की हत्या कक्षा में मारपीट के दरम्यान हो गई थी जिसमें स्कूल प्रबंधन की भूमिका भी संदेह के दायरे में है। आज तीन महीने बाद भी उस केस की स्थिति जस की तस है। सिंदरी के लोगों ने अस्मित न्याय मंच की ओर से अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एकदिवसीय धरना दिया गया। तत्पश्चात उपायुक्त धनबाद को मांग पत्र सौंपा गया। अस्मित न्याय मंच सिंदरी की महिलाओं ने बताया कि पिछले 23 मार्च को डी नोबिली स्कूल सिंदरी में स्कूल रूम में ही वर्ग दशम का छात्र अस्मित आकाश की रहस्यमय मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में बच्चों के बीच मारपीट की घटना दिख रही है तथा एक शिक्षक भी वहां आते दिख रहें है। उसके बाद का सीसीटीवी फुटेज को गायब किया गया जो साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से किया गया है। यह गंभीर अपराध है। घटने के तीन माह बीतने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से सिंदरी की जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त है। न्याय के लिए सिंदरी की जनता ने अस्मित न्याय मंच सिंदरी का गठन कर न्याय के लिए लगातार चरणबद्ध आंदोलन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *