आइआइटी-आइएसएम के पास दिनदहाड़े कार में बैठे बच्चे को लेकर भागने की कोशिश,आरोपी को लोगों ने जमकर पीटा

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद:पुलिस लाईन रोड आइआइटी-आइएसएम के पास बच्चा चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बताया जाता है कि मटकुरिया निवासी एक महिला अंकिता कार से अपने बच्चे को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी। तभी आइआइटी-आइएसएम के पास एक गैस चूल्हा रिपयरिंग शॉप पर रुकी। कार ड्राइव कर रहे उनके देवर भी गाड़ी से उतरकर दुकान पहुंच गए। बच्चा कार के बाहर था जबकि कार के अंदर बच्चे की दादी बैठी हुईं थी। महिला का कहना है कि वह दुकान में थी उनका बेटा भी कार के बाहर ही था फिर वह गाड़ी के अंदर चला गया,तभी एक युवक आया और अचानक से गाड़ी की ड्राविंग सीट पर बैठ गया और हैंड ब्रेक हटाकर कार को भगाने की कोशिश करने लगा। पीछे बैठी उनकी सास युवक को पीटने लगी। हो हल्ला होने के बाद लोग पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की। जबतक पुलिस नहीं पहुंची लोग आरोपी को पीटते ही रहे। सुचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुंच युवक को हिरासत में लेकर धनबाद थाना लायी जहाँ आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
