आइआइटी-आइएसएम में पांच दिनी लीडरशिप और मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गई, पचास प्रतिभागी हिस्सा ले रहे

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: भारत सरकार की विकेंद्रीकृत शासन व्यवस्था और ग्रामीण सशक्तिकरण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए,पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आइआइटी-आइएसएम में पांच दिनों का देशव्यापी लीडरशिप और मैनेजमेंट डेवेलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया है। इसमें पश्चिम बंगाल से लेकर तमिलनाडु, असम, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा झारखंड जैसे विविध भौगोलिक क्षेत्रों से पचास प्रतिभागी शामिल हुए हैं। इस एमडीपी का उद्देश्य ऐसे जागरूक और दक्ष जमीनी नेतृत्वकर्ताओं की एक सशक्त पीढ़ी को विकसित करना है, जो लीडरशिप, कम्युनिकेशन, गवर्नेंस, फिस्कल मैनेजमेंट तथा टेक्नोलॉजिकल एडाप्टेशन जैसे महत्वपूर्ण कौशलों से युक्त हों।
कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन प्रो प्रेम व्रत द्वारा ऑनलाइन किया गया। आइआइटी-आइएसएम, धनबाद में आयोजित उद्घाटन समारोह में आईआईटी- आईएसएम के डायरेक्टर प्रो सुकुमार मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर प्रो धीरेज कुमार तथा डीन ऑफ कॉरपोरेट कम्युनिकेशन्स और एमडीपी कोऑर्डिनेटर प्रो रजनी सिंह, रजिस्टार प्रमोद पांडेय उपस्थित हुए।
पहले दिन के सत्र में रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन,ब्रिजिंग गैप्स थ्रू इफेक्टिव कम्युनिकेशन और ग्राम पंचायत एंड वर्क मैनेजमेंट टॉपिक रहा।
8 अप्रैल को फोकस टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और रूरल डिवेलपमेंट पर रहेगा।
कार्यक्रम का समापन पोस्ट-असेसमेंट रिव्यू और वैलेडिक्टरी सेरेमनी के साथ होगा।
