आईआईटी-आईएसएम, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय एवं पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज के अध्यापक, विद्यार्थियों एवं सभी कर्मियों का किया जाएगा कोरोना जांच
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों के अध्यापक, छात्र-छात्राएं, शैक्षणिक एवं अन्य कर्मियों की कोरोना जांच आरटी-पीसीआर के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमाशंकर सिंह ने बताया कि विगत दिनों में धनबाद जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमण की रफ्तार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए आवश्यक है कि उचित प्रबंधन एवं रोकथाम हेतु सघन जांच कराई जाए। ऐसे में यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोगों का ससमय कोरोना जांच कराया जाए। ताकि संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके।
उन्होंने बताया की जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद की बैठक में सभी शैक्षणिक संस्थानों के अध्यापक, छात्र-छात्राएं शैक्षणिक एवं अन्य कर्मियों की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया गया है। जिसके आलोक में 1 अप्रैल 2021 से आईआईटी-आईएसएम, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय एवं पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज में आरटी-पीसीआर के माध्यम से कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया गया है तथा उक्त शैक्षणिक संस्थानों के निदेशक/प्राचार्य को वांछित सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।