आईडीएसपी सेल ने मांगा ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों का ब्यौरा
इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के अधीक्षक, सभी सरकारी एवं निजी अस्पताल के नोडल पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज का ब्यौरा आईडीएसपी सेल को उपलब्ध कराने अनुरोध किया है।
इस संबंध में जिला माहमारी विशेषज्ञ के डॉ ऋतुराज अग्रवाल एवं मोहम्मद अखलाक ने बताया कि देश के कई हिस्सों में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज पाए जा रहे हैं। ब्लैक फंगस की समय पूर्व पहचान एवं इसकी रोकथाम के लिए राज्य से प्राप्त निर्देश के आलोक में उपरोक्त संस्थानों से मरीज या ऐसे व्यक्ति जिनमें इस रोग के कोई लक्षण पाए जाते हैं, का ब्यौरा मांगा गया है।