आईपीआरडी धनबाद की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

0

16 विभाग द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकियां

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई।

इसमें जेएसएलपीएस, वन विभाग, डीआरडीए, गव्य विभाग, सड़क सुरक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आपूर्ति शाखा, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पीएचइडी, कृषि विभाग, एलडीएम, स्वास्थ्य विभाग, धनबाद पुलिस, टाटा स्टील एवं अग्निशमन विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई।

इसमें जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा पलामू में मुगल काल से राज्य के सबसे महत्वपूर्ण पुरातात्विक शाहपुर किला से संबंधित आकर्षक झांकी निकाली गई। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने बताया कि यह किला चेरो राजवंश के राजाओं की देन हैं। इस किले को राजा मेदिनी राय ने बनवाया था। पलामू के मुख्यालय मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) के दक्षिण दिशा में कोयल नदी के तट पर अवस्थित शाहपुर किला पलामू इतिहास के सैकड़ों वर्षों की स्मृतियों को समेटे हुए खड़ा है। स्थानीय लोग इस किले को ‘चलानी किला’ भी कहतें हैं।

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित तथा डीआरडीए द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), रोजगार गारंटी, रूर्बन मिशन से संबंधित आकर्षक झांकी निकाली गई।

जिला जनसंपर्क विभाग की झांकी को प्रथम, डीआरडीए को द्वितीय तथा समाज कल्याण विभाग को तृतीय पुरस्कार उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह एवं एसएसपी श्री असीम विक्रांत मिंज ने प्रदान किया।

जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, डीआरडीए की ओर से उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी ने पुरस्कार प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed