आजसु नेता के द्वारा जल वितरण
मनीष रंजन की रिपोर्ट
जल ही जीवन है, यह सभी लोगों को पता है। लेकिन उस जल के संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता की कमी है। उसी जागरूकता की कमी की वजह से आम दिनों में पानी की किल्लत होने लगती है।
पर्यावरण का सीधा संबंध जलछाजन एवं जल संरक्षण से है।
धनबाद में भी कई इलाकों में लोगों को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। आज ऐसे ही धनबाद के मदर टेरेसा कॉलोनी, न्यू क्वार्टर, बेरा कोलियरी एवं चांदमारी कोलियरी संख्या 8/9 में लोगों को पानी की किल्लत थी। वहां के लोगों के लिए झारखंड अभिभावक संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष एवं आजसु नेता कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने पानी की टंकी वाली गाड़ी से वहाँ के लोगों को पानी मुहैया कराया तथा उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आड़े हाथों लिया एवं उनको धनबाद की ऐसी व्यवस्था को ठीक करने की मांग की। आज के इस सामाजिक कार्य में कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय के अलावे श्री सुधीर पंडित, श्री विकास ठाकुर , श्री निलकंठ एवं अन्य लोग उपस्थित थे।