आजसु पार्टी का वनभोज कार्यक्रम, सैकड़ों समर्थकों ने आजसु का दामन थामा

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

प्रत्येक वर्ष जनवरी माह आते ही विभिन्न दलों द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन होने को तत्पर रहते हैं। इसी सिलसिले में आज आजसू पार्टी धनबाद नगर का वनभोज सह मिलन समांरोह् का आयोजन नेहरू पार्क,करकेन्द में हुआ। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में युवाओ ने आजसू पार्टी का दामन थामा । गोधर से केन्दुआ तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री मंटू महतो थे । समारोह की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष श्री जीतू पासवान ने किया । समारोह में महानगर अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह,अवधेश यादब ,कुलु चौधरी, वीरेन्द्र निशाद, रतिलाल् महतो ,अजय नारायण लाल , वंसराज कुश्वाहा, छोटे सिन्हा ,धर्मा गुप्ता ,प्रेम मिश्रा ,संतोष पासवान्,सुदामा पासवान्,अमर पासवान्,संतोष महतो, बबलू कुमार ,संजय झा ,विनय पासवान ,पप्पु मह्तो ,गुद्दु पास्वान्, इजरायल अन्सारी तथा मीना देवी के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *